
सिंह राशि वालों के लिए साल की शुरुआत बोहोत ही शानदार रहेगी ,साल के शुरुआत में देवगुरु बृहस्पति आपके दशम भाव से गोचर करेंगे जिसे आपके व्यापार, नौकरी कार्यक्षेत्र का भाव कहा जाता है इसलिए इस दौरान आपको एक नई नौकरी का ऑफर आ सकता है, जॉब के अच्छे ऑप्शयंस मिलेंगे l और यह मौका आपको गवाना नहीं है और यह आपको मार्च तक ही decide कर लेना होगा क्यूंकि मार्च में शनिदेव राशि परिवर्तन कर के आपके अष्टम भाव से गोचर करेंगे l
मार्च से पहले का समय आपके जीवन में शुभ रहेगा लेकिन मार्च से शनि का अष्टम भाव से गोचर आपके जीवन में कष्टकारी परिणाम लाएगा। परन्तु देवगुरु की कृपा का लाभ आपको मिलता रहेगा,मई महीने में देवगुरु बृहस्पति, सिंह राशि के एकादश भाव से गोचर करेंगे और आपकी आमदनी, आपकी इनकम बढ़ जाएगी, आपकी सेविंग्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा।
इसी वर्ष केतु का कुंडली के प्रथम भाव और राहु का सप्तम भाव से गोचर आपके लिए थोड़ी राहत ला सकता है। राहु आपको विदेशी भूमि से लाभ दिलाएंगे, हलाकि यह गोचर आपके निजी रिश्तों के लिए और आपके स्वास्थ्य को लेकर कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। आपको यह सुझाव दिया जाता है की अपने खान पान पर विशेष ध्यान रखें l अपनी वाणी पर सय्यम रखें कण्ट्रोल रखें l मई के बाद आप राहु के इन्फेलुन्स में होंगे l तो वो आपके निजी रिश्ते ख़राब करेंगे l राहु के सप्तम भाव में होने के कारण वो आपके लाइफ पार्टनर के साथ झगड़े कलह की स्थिति उतत्पन्न करेंगे l परन्तु आपको सावधान रहना है l
Finance wealth
मई महीने में देवगुरु बृहस्पति, सिंह राशि के एकादश भाव से गोचर करेंगे और आपकी आमदनी, आपकी इनकम बढ़ जाएगी, आपकी सेविंग्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। पर यह फिक्स नहीं हैं, सितम्बर तक आप जो भी कमाएंगे उसको save कर के रखियेगा क्यूंकि अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक गुरु सिंह राशि के बारहवें भाव से गोचर करेंगे और यहाँ से आपके लाइफ में ट्विस्ट आएगा l यह अवधि आपके धन कमाने के रास्तों में अड़चन पैदा करेगा। आपकी नौकरी, आपके बिजनेस में नुकसान हो सकता है। अचानक ही आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने लगेगी। आपकी बचत न के बराबर होगी और धन की कमी महसूस होगी। आपके मन में अपने भविष्य को लेकर चिंता हो सकती है। आपको इस परिस्थिती में हिम्मत बनाए रखना है। अपनी कड़ी मेहनत से आप इस टफ टाइम को आसानी से पार कर लेंगे l
Career- (Govt. / Private Job)
साल के शुरुआत में आपके जीवन में सफलता के नए द्वार खुलेंगे । देवगुरु बृहस्पति का शुभ प्रभाव आपके जीवन में काफी परिवर्तन लेकर आने वाला है। साल की शुरुआत में आपको अपने सपनों की नौकरी मिल सकती है यानि बड़ी कंपनी और अच्छा पैकेज। तो आपको टाइम waste नहीं करना चाहिए, साल के शुरुआत में ही बड़े कंपनियों को जॉब के लिए एप्रोच करें l आपका कल्याण होगा l
आपको अपने हर कार्य में अपार सफलता मिलेगी। आपकी हर कोशिश कामयाब होगी। आप अपनी कार्यक्षमता से अपने सीनियर्स को और अपने आस पास के लोगों को इंप्रेस कर देंगे।
अब यहाँ से सावधान रहने की जरूरत है, क्यूंकि मार्च 2025 से कर्मफल दाता शनिदेव सिंह राशि के अष्टम भाव से गोचर करेंगे जो आपके आर्थिक जीवन में खलबली पैदा कर सकते हैं। लेन-देन से जुड़े मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है। धन कमाने के मामलों में बाधा उत्पन्न होगी। करियर में स्थिरता नहीं रहेगी। आपको अपने काम पर फोकस बनाए रखना होगा नहीं तो आपको तगड़ा नुकसान हो सकता है और अपने गुप्त शत्रुओं से बचकर रहना होगा।
आपको हर कार्य में अधिक मेहनत करनी होगी तभी आपको सफलता हासिल होगी। आप अपने अस्थिर मन और शारीरिक रोगों के कारण कई अच्छे मौके छोड़ देंगे।
आपकी लापरवाही के कारण आपको अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है इसलिए काम के प्रति सच्ची लगन बनाए रखें। इस समय आपको आर्थिक तंगी से भी गुजरना पड़ सकता है। आपकी आय के साधनों में कमी होगी। कमाई में बरकत नहीं होगी।
आपको सलाह दी जाती है की मार्च के बाद आप काम से छोटा छोटा ब्रेक लें, खुद को समय दें और हो सके तो आप वीकेंड पर कहीं घूमने फिरने जा सकते है, ऐसा करने से आपको मानसिक व शारीरिक तनाव से मुक्ति मिलेगी और आप खुद को तरोताज़ा महसूस करेंगे।
अब यहाँ से आपका टाइम बदलेगा और साल के अंत में समय थोड़ा आपके फेवर में दिखाई दे रहा है और यही वो समय हैं जब आपको मेहनत का फल मिलेगा, और जो दुःख तकलीफ आपने काटा हैं उससे आप बाहर निकल जायेंगे । इस दौरान एक बार फिर आप स्थायी नौकरी प्राप्त करेंगे ।
Professional rashifal
यह साल मार्केटिंग, मीडिया फ़ील्ड से जुड़े लोगों के लिए बहुत ही भाग्यशाली रहेगा। मई 2025 से देवगुरु वृहस्पति सिंह राशि के एकादश भाव से गोचर करेंगे। इसका मतलब आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही शानदार रहेगी। आपकी आमदनी, आपकी इनकम और आपकी सेविंग्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा।
StartUp
जो लोग स्टार्टअप करने की सोच रहें हैं, उनके लिए साल की शुरुआत में आपको कई ऐसे मौके मिलेंगे जिसमे आप अपनी प्रतिभा, अपने टेलेंट को साबित करने में सफलता हासिल करेंगे।अकेले अपने दम पर बिजनेस की दुनिया में अपना नाम बनाएंगे, खुद को ब्रांड बनाएंगे ।
अब आपको बताता हूँ की शुरू कब करना हैं l
स्वयं का कोई नया कार्य प्रारंभ करना चाहते हैं तो साल के अंतिम महीने में आपको अपना काम शुरू करना चाहिए l सितम्बर तक पुरे तरीके से मार्केट एनालिसिस और रिसर्च कर लीजिए फिर, साल के अंतिम महीने में अपने काम का शुभारम्भ करें और लाभ का आनंद लें, और हाँ अपने काम में आप पार्टनर की मदद भी लें सकते हैं, इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी।
Business
मार्च से पहले का समय आपके जीवन में शुभ रहेगा लेकिन मार्च से शनिदेव का अष्टम भाव से गोचर आपके जीवन में कष्टकारी परिणाम लाएगा। आपके बिजनेस में अचानक से गिरावट आएगी और आपको आर्थिक नुकसान देखने को मिलेगा। आपका चला-चलाया बिजनेस ठप्प हो सकता है। आपके कार्यों में रुकावट पैदा होने लगेगी। आपको हर कदम फूँक-फूँक कर रखना होगा ज़रा सी लापरवाही भी आपको बहुत भारी पड़ सकती है। यह सब सितम्बर तक चलेगा फिर आपका समय बदल जायेगा और सितम्बर के बाद आप देखेंगे की जो बिज़नेस बस डूबने ही वाला था उसमें आपको तगड़ा मुनाफ़ा हो सकता है।आपके हर प्रयत्न, हर प्रयास में आपको सफलता मिलेगी। आपको बस मेहनत करते रहना है, इस समय शनिदेव आपकी परीक्षा लेंगे, और फल भी ऐसा मिलेगा की आप भी कहेंगे की वाह जी मजा आ गया ।
Business partnership
यदि आप पार्टनरशिप में कुछ नया करने की सोच रहें हैं तो जो भी करना हैं मार्च तक कर लीजिएगा क्यूंकि मार्च 2025 तक का समय आपके लिए बेहद शुभ हैं । आपको अपने कॉन्टेक्टस से अच्छा लाभ मिल सकता है। आपके बैंक-बैलेंस में बढ़ोत्तरी होगी । अगर फंडिंग चाहिए तो मार्केट में हाथ आजमाइए, मार्च तक आपको कोई ना कोई इन्वेस्टर मिल ही जायेगा l बस इस टाइम को अच्छे से utilize कीजिए, और पूरा साल आपका अपना हैl और एक इम्पोर्टेन्ट बात बता दूँ की मार्च के बाद धन से जुड़े मामलों में अपने पार्टनर पर अत्यधिक भरोसा न करें। आपको धोखा मिल सकता है। आपका कल्याण हो l
Travel
अगर आप यात्रा की सोच रहें हैं तो कम दूरी की यात्रा तो ठीक हैं, परन्तु किसी भी, लम्बी यात्रा से बचें अन्यथा आपकी सेहत से जुड़ी उलझने कुछ हद तक बढ़ सकती है। जी हाँ आपको आँखों से जुड़ी समस्या अथवा पेट, लिवर या इनडाइजेशन आदि की समस्या परेशान कर सकती है।
Loan
यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो मार्च तक का समय बोहोत अच्छा हैं आपको आसानी से लोन मिल जाएगा। अगर किसी कारण से आप चूक जाते हैं तो फिर सितम्बर के बाद आप try करियेगा,आपको फिर से मौका मिलेगा l
Student
छात्रों के लिए यह साल बहुत ही लाभदायक रहेगा। इस साल दी गई परीक्षाओं में आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना है। गुरु के दशम भाव में होना आपके घर परिवार समाज में मान-सम्मान में वृद्धि लाएगा। समाज में आपकी ख्याति बढ़ेगी। आपको अपने मित्रों की सहायता से धन कमाने के अवसर भी मिलेंगे। तो मित्रों से अपने सम्बन्ध अच्छे से बना कर रखियेगा l लाभ किसको अच्छा नहीं लगता हैl
सिर्फ कुम्भ और मकर राशि वालों की दोस्ती आपको महँगी पड़ सकती हैं l तो इनको दोस्ती में avoid करें बाकी सब ठीक हैl आपका कल्याण हो l
Foreign
इस वर्ष केतु के प्रथम भाव से और राहु के सप्तम से गोचर आपके लिए थोड़ी राहत ला सकता है।यह गोचर आपको विदेशी भूमि से लाभ दिलाएगा लेकिन आपके निजी रिश्तों के लिए यह समय, कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा।
जो लोग विदेश में जाकर बसना चाहते हैं उनके लिए इस वर्ष सुंदर योग बन रहे हैं। तैयारी कर लीजिये काम बन जायेगा l
Property
इस साल आपके लिए property का कोई योग नहीं बन रहा हैं तो, किसी भी प्रॉपर्टी के बारे में सोचना ही इस साल बेकार हैं l पैसे कमाएं पैसे बचाएं l अगले साल सोचियेगा l
Share Market /Lottery/ Satta
शेयर बाजार या लॉटरी, सट्टेबाजी में निवेश करने वालों को शुरुआती महीनों में जबरदस्त लाभ होगा। परन्तु मार्च के बाद शेयर बाजार में पैसा निवेश करने से पहले बहुत अच्छे से सोच विचार कर लें क्योंकि ग्रहों की चाल बताती है की आपको धन की हानि हो सकती है।
अक्तूबर से 5 दिसंबर 2025 तक गुरु सिंह राशि के बारहवें भाव से गोचर करेंगे। इस अवधि में आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। कोई भी निवेश बहुत ही सोच समझकर करेंl
Love Relationship
लव यानि प्यार की बात करें तो, आपकी लव लाइफ़ में प्यार के नए फूल खिलेंगे। इस साल आपके जीवन में प्रेम के नए नए रंग देखने को मिलेंगे।
साल 2025 की शुरुआत आपके निजी रिश्तों के लिए बहुत ही शानदार रहेगी।लव-बर्ड्स के लिए यह साल रोमांस से भरा रहेगा। आप अपने लव पार्टनर के साथ ज्यादा समय साथ गुजारेंगे l अपनी फीलिंग्स का दिल खोल कर इजहार करने का कोई मौका अपने हाथ से नहीं जाने देंगे और लव पार्टनर के साथ इस साल आप किसी रोमांटिक ट्रिप पर भी जा सकते हैं ।
अब बात करते हैं उनकी जो लोग लंबे समय से अपने पार्टनर को डेट कर रहे थे साल का शुरुआती महीने में आपको अपनी लव लाइफ़ को आगे बढ़ाने के शानदार मौके मिल सकते हैं। आप एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने का मन बना सकते हैं ।
Single
साल की शुरुआत उन लोगों के लिए बेहद भाग्यशाली रहेगी जो अपने सपनों के हमसफ़र का इंतजार कर रहें हैं। आपके घर शादी की शहनाई गूंज सकती है यानि की जो लोग सिंगल हैं उन्हें शादी का लड्डू चखने को मिल सकता है। शादी के बंधन में बंध सकते हैं। आपके लिए देवगुरु बृहस्पति का गोचर लाभकारी साबित होगा, जीवन में खुशियों का आगमन होगा। आपको धन की कमी महसूस नहीं होगी।
Newly married Couple
Newly मैरिड कपल की बात करें तो साल की शुरुआत में, नव विवाहित जोड़ों के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा और आप एक दूसरे के साथ-साथ अपने पारिवारिक रिश्तों को भी अहमियत देंगे, उनसे प्रेम बढेगा। लेकिन मार्च के बाद समय बदलेगा और जो रिश्ते चीनी की चाशनी में लपेटे है थे, परिवार वाले आपको अपने पलकों से उतरने को तैयार नहीं थे, उन रिश्तों में अचानक से आपको कड़वाहट देखने को मिल सकती है। आपको सलाह दी जाति है की पति पत्नी के रिश्ते में एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप चाहते हैं की आपके रिश्ते में सदैव गर्माहट बनी रहे तो थोड़ी सहनशीलता होना बहुत जरूरी है। आपको अपने पार्टनर को पूरा स्पेस देना चाहिए और उनके ऊपर अपना कोई फैसला थोपने की कोशिश न करें। यदि आप अपनी चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके रिश्तों में दूरियाँ आ सकती हैं।
साल के अंतिम कुछ महीने आपकी लव लाइफ़ के लिए परीक्षा वाला हो सकता है। आपकी और आपके पार्टनर के बीच बातचीत की कमी की वजह से ऐसा हो सकता है की आप लोगों के बीच किसी प्रकार की गलतफहमी पैदा हो और इस वजह से विवाद हो। आप दोनों ही तनाव में रहेंगे । ऐसा भी हो सकता है की आपका अपने एक्स पार्टनर से बात करना आपके, पार्टनर को पसंद न हो और इस वजह से आपके रिश्तों में खटास आ रही हो। इसलिए आपको आप दोनों के बीच किसी तीसरे व्यक्ति को आने नहीं देना है। यदि आप चाहते हो की आपकी निजी जिंदगी में प्यार और शांति बनी रहे तो आपको अपने जीवनसाथी से कोई बात नहीं छुपानी है, एक दूसरे के साथ ईमानदारी से रिश्ता निभाना है। ऐसा अपने दिमाग़ में नहीं लाना हैं की चलो अपने ex से ही patchup कर लेते हैं l यहाँ कुछ अच्छा नहीं चल रहा हैl तो यह आपके जीवन का सबसे गलत फैसला होगा क्यूंकि, समय फिर करवट लेगा और आपके पारिवारिक रिश्ते में फिर से प्रेम और आनंद का समावेश होगा l सबकुछ अच्छा हो इसके लिए आपको धैर्य से काम लेना होगा l आपका कल्याण हो l
Married couples
मैरिड कपल की बात करें तो मार्च 2025 से कर्मफल दाता शनि, सिंह राशि के अष्टम भाव से गोचर करेंगे। मार्च से पहले का समय आपके जीवन में शुभ रहेगा लेकिन मार्च से शनिदेव का अष्टम भाव से गोचर आपके जीवन में कष्टकारी परिणाम लाएगा। आपके वैवाहिक जीवन में अशांति और कलह-क्लेश बढ़ेगा। पर साल के अंत तक प्रेम की गाड़ी धीरे धीरे track पर आने लगेगी l आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम का रस बढ़ेगा, हर दिन एक नयापान , एक नई ताजगी का एहसास होगा । रिश्ते की खटास कम होगी और हर कदम पर आपके जीवन साथी का भरपूर साथ मिलेगा l
Health
यह साल आपकी सेहत के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। वर्ष 2025 के शुरुआती महीने, जी हाँ शुरूआती महीने आपकी सेहत के लिए अति शुभ रहेंगे। पिछले साल की जो परेशानियां, issues आपको परेशान कर रही थीं उनसे आपको इस साल छुटकारा मिलेगा।
Women special Health
Women special में बात करें तो,महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का स्पेशल ध्यान देने की जरुरत है आपको अपनी बहुत केयर करने की आवश्यकता है। आप खुद को फिट रखेंगी तो ही पूरे परिवार का ख्याल रख पाएंगी। अच्छा होगा की सुबह टहलने के साथ-साथ अपने परिवार में हंसी ख़ुशी का माहौल बनाए, जिससे किसी भी तरह के तनाव से मुक्ति मिलेगी और आपके जीवन में खुशहाली बढ़ेगी।
Senior citizen special
Senior citizen special में बात करें तो सिंह राशि के बुजुर्गों को हड्डियों से जुड़ी समस्या, स्किन एलर्जी या अस्थमा की शिकायत परेशान कर सकती है। जिन लोगों को शुगर या बीपी की दिक्कत हैं उन्हें अपना विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
आपको अपनी दवाई लेनी बंद नहीं करनी है और समय से अपना इलाज करवाते रहना हैं। मौसम में बदलाव आपके स्वास्थ्य को गलत तरीके से प्रभावित कर सकता है तो इसके बारे में सावधानी बरतें।
Accident
एक्सीडेंट के कोई chance नहीं बन रहें हैं फिर भी, सावधानी से रहेंगे तो अच्छा हैl
क्या करें: प्रतिदिन सूर्य की उपासना करें और सूर्योदय के समय तांबे के पात्र से सूर्य को जल चढ़ाएं। रविवार को आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ जरूर करें।
क्या न करें: अहंकार की भावना को खुद से दूर रखें। अपने अहंकार को हावी ना होने दें l बड़े छोटे का सम्मान करें l आपका साल अच्छा जायेगा l